- राजस्व, पुलिस, शिक्षा विभाग का हुआ कोविड वैक्सीनेशन
लक्सर (जोनी चौधरी): देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन किया गया, जिसमें आज 107 फ्रंट लाइन वर्करों कोविड।वैक्सीन के टीके लगाए गए।
स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग (आंगनवाड़ी) व आशा वर्करों के बाद अब फ्रंटलाइन वर्कर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका परिषद आदि के अधिकारियों,कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन आरंभ किया गया है। जिसके चलते आज उप जिलाधिकारी लक्सर शैलेंद्र सिंह नेगी, सीओ विवेक कुमार, तहसीलदार सुशीला कोठियाल, अतिरिक्त शिक्षा विभाग तथा नगर पालिका परिषद के अधिकारी, कर्मचारियों को कॉविड वैक्सीन के टीके लगाए गए ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि आज 107 टीके लगाए गए यह टीकाकरण 3 दिन तक लगातार जारी रहेगा, जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग तथा नगर पालिका परिषद, होमगार्ड, पीआरडी आदि सरकारी विभागों के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को टीके लगाए जाएंगे। इसके बाद प्रिंट व इलैक्ट्रिक मीडिया कर्मियों का भी टीकाकरण किया जायेगा।