लक्सर : ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स लक्सर की बैठक कोविड-19 के लक्ष्यों के पूर्ति के लिए ब्लॉक सभागार लक्सर में आयोजित की गई जिसमें ब्लॉक टास्क फोर्स के सभी सदस्यों एवं तहसील स्तरीय समस्त कार्यालय अध्यक्षों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। बैठक में हेल्थ केयर वर्कर के कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने तथा तेजी लाने के निर्देश दिए गए ।
एसडीएम लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि 07 फरवरी तक सभी हेल्थ केयर वर्कर का कोविड टीकाकरण पूर्ण किया जाना है। बैठक में 08 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्क के कोविड-19 की तैयारियों के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । 07 फरवरी तक सभी हेल्थ वर्कर का टीकाकरण किया जाना है। 8 फरवरी 2021 से फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है इसके लिए 7 फरवरी तक सभी फ्रंटलाइन वर्कर का डेटाबेस पोर्टल में अपलोड किया जाना है इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समय से अपने विभाग का डाटा पोर्टल में अपलोड कर दें ताकि 8 फरवरी से टीकाकरण की कार्यवाही प्रारंभ की जा सके। इसके साथ ही बैठक में टीकाकरण के लिए स्थल या सेशन साइट चयन पर भी चर्चा की गई



Discussion about this post