सात के शव बरामद, दो की तलाश जारी
गोपेश्वर (चमोली)। नंदानगर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन के तहत 18 घंटे बाद कुंवर सिंह को मलवे से जिंदा रेस्क्यू कर लिया गया है। अब तक सात शव बरामद कर लिए गए है। धुर्मा गांव में दो लापता लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है।
नंदानगर के कुंतरी लगा फाली, सरपाणी में आठ लोग आपदा की जद में आने के कारण मलवे में दबने के चलते लापता चल रहे थे। एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन के चलतें कुंतरी लगा फाली गांव के लापता चल रहे कुंवर सिंह 18 घंटे की जद्दोजहद के बीच सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद कुंवर सिंह को हायर सेंटर रेफर कर इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कुंवर की हालत स्थिर बनी हुई है। कुंवर सिंह की पत्नी कांता देवी (38) तथा उनके दोनों बेटों विकास और विशाल (10) के शव भी बरामद हो गए है। नरेंद्र सिंह (40), जगदंबा प्रसाद (70), भागा देवी (65) तथा देवेश्वरी देवी (65) के शव भी रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए है। सरकारी स्तर पर बताया गया है कि अब नंदानगर ब्लॉक के ही धुर्मा गांव में आपदा की जद में आकर लापता चल रहे गुमान सिंह तथा ममता देवी की तलाश तेजी से शुरू कर दी गई है। इसके लिए रेस्क्यू आपरेशन में तेजी ला दी गई है। इस तरह आपदा में लापता चल रहे 10 में एक व्यक्ति सुरक्षित निकल गया है जबकि सात के शव बरामद कर लिए गए हैं। अब पूरा फोकस दो लापता लोगों को निकालने पर है। इसके लिए आपरेशन मे तेजी ला दी गई है।


