posted on : फ़रवरी 13, 2024 4:10 अपराह्न
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में समाजशास्त्र विभाग की पूर्व छात्रा कुमारी ललिता ने यू सेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय की कीर्ति को बढ़ाया है ।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने कुमारी ललिता को सम्मानित करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे ही मेहनत और लगन से कार्य करना है, और नैतिक मूल्यों के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। मेहनत के फल में देरी हो सकती है, परंतु मिलता जरूर है । इसलिए मेहनत से कभी पीछे नहीं हटना है। प्राचार्या ने कुमारी ललित को नेट- जेआरएफ परीक्षा के लिए भी आशीर्वाद दिया तथा अग्रिम भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।
समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ संदीप कुमार ने कहा कि कुमारी ललिता सत्र 2018- 2020 में इस महाविद्यालय में एमए समाजशास्त्र विषय की छात्रा रही है तथा वर्ष 2020 में समाजशास्त्र विषय मे सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता छात्रा भी रही है, आज कुमारी ललिता ने समाजशास्त्र विभाग का मान बढ़ाया है। डॉ सुरेखा घिल्डियाल तथा डॉ श्रद्धा सिंह ने कुमारी ललिता की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ललिता समाजशास्त्र विभाग के अन्य छात्र, छात्राओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत है। समाजशास्त्र विभाग ने कुमारी ललिता को आशीर्वाद दिया कि वह आगे भी पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करती रहें और जीवन मे अपने लक्ष्यों की ऊंचाइयों को प्राप्त करे। कुमारी ललिता ने अपनी सफलता का श्रेय सभी गुरुजनों, माता-पिता, मित्रों को दिया जिनके मार्गदर्शन में वो इस उपलब्धि को प्राप्त कर पाई, तथा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी हैं कि मैं इस महाविद्यालय की छात्रा रही हूं।