posted on : मई 31, 2021 8:51 अपराह्न
कोटद्वार । कोविड-19 संक्रमण के दौरान police चिकित्सक नगर निगम कर्मचारी तत्परता से अपने कार्य को बखूबी निभा रहे हैं जिस कारण सरकार द्वारा उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया है वही मीडिया कर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए समाचार संकलन कर आमजन तक समाचार को पहुंचा रहे हैं । जिसको देखते हुए जनपद पुलिस ने मीडिया कर्मियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर व फेस सील्ड उपलब्ध कराई हैं।
बता दें कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में मीडिया कर्मियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी कु. पी. रेणुका देवी ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मीडिया कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर व फेस सील्ड देने हेतु निर्देशित किया गया था। इसको लेकर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मीडिया कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर व फेस सील्ड उपलब्ध कराए। इसी क्रम में कोटद्वार कोतवाली में भी सभी पत्रकार साथियों को मार्क्स सैनिटाइजर व फेस से प्रदान की गई ।



Discussion about this post