कोटद्वार । युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश में बेरोजगारी के खिलाफ लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसमे युवा कांग्रेस के आह्वान पर देश के बेरोजगारों सहित आमजनता ने बुधवार को शाम 9:00 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद कर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च, मोबाइल की रोशनी से उजाला कर केंद्र सरकार को उसका वादा याद दिलाया।
पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा के आह्वान पर कोटद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बेरोजगारों ने कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए विधुत उपकरण बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च की रोशनी से उजाला कर केंद्र व राज्य सरकारों को चेताने का कार्य किया है। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने कहा कि केंद्र सरकार ने दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया था जो जुमलों तक ही सीमित रह गया। बेरोजगार के भविष्य के साथ केंद्र सरकार ने खिलवाड़ किया है । सरकार रोजगार उपलब्ध कराने के वायदों को भूल गयी है। यही नहीं सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में बेचकर देश के बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ।
Discussion about this post