कोटद्वार । कोटद्वार थाना क्षेत्र के कालाबड में बुधवार को एक युवक नेे अपने घर में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कालाबड निवासी 40 वर्षीय विनय रावत उर्फ बिल्लू पुत्र केशर सिंह रावत ने बुधवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी का फंदा लगा लिया। घटना के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद जब परिजन घर आए तो संदीप को फंदे पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही पूर्ण कर दी है । विनय रावत अविवाहित था। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।



Discussion about this post