कोटद्वार । कोरोना महामारी के चलते तथा लाॅकडाउन लागू होने के कारण राजकीय बेस चिकित्सालय में स्थित ब्लड बैंक में रक्त की जरूरत के मुताबिक यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। राजकीय बेस चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं नगर निगम की महापौर हेमलता ने किया।
महापौर हेमलता नेगी एवं पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते लाॅकडाउन लागू हो जाने से ब्लड बैंक में रक्त की कमी महसूस की जा रही थी, हालांकि समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं रक्तदाताओं ने रक्त की कमी को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाता रहा है, कहा कि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के तहत रक्तदान कर पुण्य का काम किया है। उन्होंनें कहा कि रक्तदान महादान एक पुण्य का काम है, रक्तदान करने से रक्तदाता के स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। कहा कि एक व्यक्ति के द्वारा दिये गये रक्त से चार लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सकता है।
इसके अलावा पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर में हास्पिटल में तीमारदारों को सेनेटाइजर भी बांटे, तथा लाॅकडाउन का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए कोरोना जैसी महामारी से बचने की अपील की है। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमित राज सिंह, नरेश कोटनाला, अनिल चैधरी, सुधांशू नेगी, भाष्कर, विजय नेगी, राजा आर्य, सुनील थापा, राजीव, नीरज रौतेला, पवन रावत, सौरभ पांडे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।



Discussion about this post