कोटदार । युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह के नेतृत्व में मालवीय उघान में जन मुद्दों को लेकर सांकेतिक धरना दिया । कार्यकर्त्ताओं ने गरीब मजदूर श्रमिक वर्ग को दस हजार रूपये एकमुश्त राशी दिये जाने की बात की साथ ही आगामी 6 महीने तक कम से कम 7500 रुपया देने, मनरेगा में कम से कम एक वर्ष में 200 दिन का रोजगार देने, प्रदेश के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों की स्थिति को सही करने, बाहर से आए प्रवासियो की उचित रहन सहन व खानपान की व्यवस्था, किसानों की खराब फसलों का उचित मुआवजा देने, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाने व बिजली पानी के बिलों को माफ करे जाने की माँग की ।
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रंजना रावत ,जिला महासचिव युवा कांग्रेस अनिल रतूडी, सुधांशु नेगी, प्रीति देवी, शैलेन्द्र चौधरी, नरेश कोटनाला, सूरज प्रसाद कांति, सुमित रावत, राजा आर्य, भास्कर ,सोहन सिंह ,मुकेश ,पवन नेगी, संजीव गौड आदि उपस्थित रहे।



Discussion about this post