कोटद्वार । यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस अमितराज सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि देश का युवा बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है लेकिन सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने के बजाय सरकारी संस्थानों का निजीकरण में व्यस्त है । मोदी सरकार 6 वर्ष के कार्यकाल के बाद भी देश के युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरीके से फेल साबित हुई है। दो करोड़ रोजगार का वादा करने के बाद सत्ता में आयी मोदी सरकार से देशभर का युवा परेशान है। इसके अलावा प्रदेश में भी डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं से रोजगार तक के सभी मोर्चों में फिसड्डी साबित हुई है । राज्य में स्वरोजगार की तमाम योजनाएं केवल कागजातों तक ही सीमित होकर रह गई हैं।
प्रदर्शन करने वालों में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमितराज सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, जिला महासचिव देवाशीष रावत, नीरज बहुगुणा, सुधांशु नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष सतपुली विजय नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष कोटद्वार हिमांशु बहुखंडी, नरेश कोटनाला, सूरज प्रसाद कांति, नितिन शर्मा, सौरभ पाण्डे, राजा आर्य, आरिफ, आकाश रावत, रोहित, आकाश नेगी, दिव्यांश रावत, पंकज राणा आदि शामिल रहे।
Discussion about this post