कोटद्वार । सनेह में शराब विरोधी आंदोलन जो कि 10 दिनों से चल रहा था आखिरकार बुधवार को समाप्त हो ही गया। महिला मातृशक्ति और कीर्तन मंडली के शराब विरोधी आंदोलन के आगे आखिरकार पौड़ी प्रशासन को झुकना ही पड़ा।
आंदोलन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष रंजना रावत व समाजसेवी अंजू पुण्डीर के नेतृत्व में गांव के लोगों ने जो एकजुटता का परिचय दिया वह वाक्य में काबिलेतारिफ था । इसी का नतीजा रहा कि प्रशासन को आखिरकार सनेह से शराब की दुकान को हटवाना ही पडा ।
सनेह क्षेत्रवासियों ने सभी महिला शक्ति का आभार जताकर धन्यवाद दिया व भविष्य में भी एकजुटता दिखाने की बात कहीं। उन्होने कहा कि भविष्य के लिए क्षेत्र में गलत कार्यों को रोकने में एक नई दिशा दिखाई दे रही है ।



Discussion about this post