कोटद्वार । एक 52 वर्षिय महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। सूत्रों की माने तो सास बहु के झगडे को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि काशीरामपुर में गृह क्लेश के चलते एक 52 वर्षीय महिला ने जहर का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को चिकित्सालय पहुंचाया। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपनिरिक्षक मनोज रावत ने बताया कि आत्यहत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है । बाकि मामले की जांच की जा रही है।
Discussion about this post