कोटद्वार । जनपद पौड़ी गढ़वाल में भालू के हमले से एक महिला घायल हो गयी है. जनपद के पोखड़ा ब्लॉक की सरोजनी देवी (50) ग्राम द्वीला तल्ला सुबह अपनी बहू के साथ चारा पत्ती लेने जंगल में जा रही थी तभी घात लगाए बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया चारापत्ती लेने गयी महिला पर घात लगाए भालू ने अचानक हमला कर दिया और हमला होता देख महिला के साथ चारापत्ती लेने गई उसकी बहू ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे भालू घायल महिला को छोड़कर वापस जंगल को लौट गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिला को पीएचसी पोखड़ा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको के द्वारा महिला को हायर सेंटर बेस हॉस्पिटल कोटद्वार रेफर कर दिया गया।


Discussion about this post