posted on : नवम्बर 11, 2022 4:44 अपराह्न
कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे हिमालय अस्पताल जौलीग्रान्ट के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन आगामी 13 नवम्बर को किया जायेगा। क्लब के जनसर्म्पक अधिकारी गोपाल बंसल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि उक्त शिविर आगामी 13 नवम्बर, रविवार को प्रातः साढ़े दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक स्थान रोटरी भवन डिफेंस कालोनी नजीबाबाद रोड मे लगाया जायेगा । जिसमे नेत्रो का हिमालय अस्पताल के अनुभवी व विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक परीक्षण करेंगे साथ ही आवश्यकतानुसार नेत्र आॅपरेशन हेतु मरीजो को जौलीग्रान्ट भेजा जायेगा । उन्होने समस्त जनता से अपील की है कि उक्त शिविर मे पहुंचकर इसका लाभ अवश्य उठाये ।