कोटद्वार । वन विभाग द्वारा गुरुवार से वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है । सप्ताह के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । जिसमें सबसे खास होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता। प्रतियोगिता में महाविघालय के छात्र – छात्राएं शामिल होगें ।
कोटद्वार रेंज की वन क्षेत्राधिकारी शीतल वेद ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा । जिसमें वाइल्ड लाइफ क्विज, मेहंदी प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर व ड्राइंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता आदि करवाई जायेंगी । जिसमें महाविद्यालय के छात्र प्रतिभाग करेंगे अंत में सप्ताहभर में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा । उन्होने बताया कि कोटद्वार के लालपानी क्षेत्र में वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को देखते हुए वहाँ के लोगों को वन्यजीवों के प्रति जागरूक किया जायेगा ।
Discussion about this post