कोटद्वार । कोरोना महामारी के चलते जहां पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है जिसके कारण गरीब व असहाय लोगों को खाने के लिए मजबूर होना पड रहा है ।इस बीच कई सामाजिक संस्था गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आये है ।इसी क्रम में ग्रामीण विकास विज्ञान समिति की ओर से निर्धन एवं असहाय परिवारों को 1 सप्ताह का राशन वितरित किया गया।
चिन्हित परिवारों को राशन वितरित करते हुए समिति की सदस्य लक्ष्मी कुकरेती ने कहा कि सावधानी व सतर्कता ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र माध्यम है। इसलिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन का पालन करने की आवश्यकता है। कहा कि समाज के सभी सक्षम लोगों को इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है,ताकी कोई भी परिवार इस समय भूखा न सोये। कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए वह आगे भी सक्रिय रहकर सहयोग करते रहेंगे। मौके पर कलालघाटी चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ,फूड इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा, पूजा कुकरेती, आलोक कुकरेती, नितिन, दिवाकर, गौरव जोशी आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post