कोटद्वार । नगर निगम के लालपुर एवं पदमपुर क्षेत्र में बेलाडाट प्राथमिक विद्यालय के निकट बने ट्यूबवैल के फुंक जाने से विगत कई दिनों से पीने के पानी की सप्लाई बंद हो जाने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्षेत्र के परेशान लोगों ने वैल्यूज फाउंडेशन देवभूमि संस्था के नेतृत्व में महापौर हेमलता नेगी एवं पूर्व काबीना मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए सम्बधित विभाग को पानी की तत्काल सप्लाई किये जाने के लिए निर्देशित करने की मांग की है। गौरतलब है कि लालपुर एवं पदमपुर क्षेत्र में विगत कई दिनों से बेलाडाट प्राथमिक विद्यालय के निकट बने ट्यूबवैल के मोटर फूंक जाने से वार्ड वासियों को पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है, जिससे लोगों को पानी के दर-दर भटकने के मजबूर होना पड़ रहा है।
पानी की किल्लत को देखते हुए वैल्यूज फाउंडेशन देवभूमि के कार्यकारी अध्यक्ष शिवम नेगी, आशीष काला, शातुनु थपलियाल, अमित बडोला, अजीत बड़थ्वाल, अतुल डोबरियाल, मोहित बडोला, मनोज शाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महापौर हेमलता नेगी एवं पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी को ज्ञापन सौपते हुए जलसंस्थान के अधिकारियों को उक्त क्षेत्र में पानी सप्लाई किये जाने के लिए निर्देशित करने की मांग की है। जिस पर महापौर हेमलता नेगी ने वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए जलसंस्थान के अधिशाशी अभियंता को दूरभाष पर वार्ता करते हुए लोगों की समस्याओं को देखते हुए तत्काल पानी की सप्लाई व्यवस्था दुरस्त किये जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही पूर्व की भांति ट्यूबवैल को एक दूसरे से इंटर कनेक्ट करने की बात कही, ताकि गर्मियों में लोगों को नियमित रूप से पानी उपलब्ध हो सके



Discussion about this post