posted on : सितम्बर 2, 2020 10:01 अपराह्न
कोटद्वार / गढ़वाल : उत्तराखण्ड विकास पार्टी के सदस्यों ने मसूरी में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजली अर्पित की। राज्य आंदोलनकारी संजय बुड़ाकोटी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य आंदोलनकारी शहीदों के सपनों के अनुरूप कार्य करने का प्रयास नहीं किया ।
उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों से भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने खिलवाड़ किया है इसी वजह से न तो गैरसैंण राजधानी बन पाई और न शहीदों को छब्बीस साल बाद भी इंसाफ मिल पाया है । जैसे जैसे समय बीत रहा है राज्य शहीदों को इंसाफ मिलना उतना ही मुश्किल होता दिखाई दे रहा है।
Discussion about this post