कोटद्वार : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने 2 अक्टूबर को काला दिवस के रूप में मनाया।उत्तराखंड क्रांतिदल के सभी सदस्य शुक्रवार को तहसील परिसर में एकत्रित हुए व आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया ।
शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति दल के बैनर तले राज्य आंदोलनकारी महेंद्र रावत के नेतृत्व में भारी संख्या में तहसील परिसर में एकत्रित हुए । जहाँ उन्होने शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। महेन्द्र रावत ने बताया कि आज ही के ही दिन 2 अक्टूबर 1994 को मुजफ्फरनगर नगर कांड हुआ था। जिसमे 6 राज्य आंदोलनकारियों की हत्या व 17 महिला आंदोलनकारियों के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया था। 26 साल बीतने के बावजूद भी मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा नही दी सकी जिससे राज्य आंदोलनकारियों में भारी आक्रोश है। इस अवसर पर महेंद्र सिंह रावत, गुलाब सिंह रावत,पंकज भट्ट,भूपाल सिंह सहित कई राज्य आंदोलनकारी मौजूद थे ।
Discussion about this post