कोटद्वार । डॉ. पि. द. ब. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं विधिवत रुप से प्रारम्भ हो गई है । उत्तराखंड विश्व विद्यालय की संयोजक डॉ. स्मिता बडोला ने बताया कि मंगलवार (आज) से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं विधिवत शुरू हो गई है।
डॉ. स्मिता बडोला ने बताया कि परीक्षार्थियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा दी जा रही है। परीक्षा से पहले सभी कमरों को विधिवत सैनिटाइज कराया गया। कोविड महामारी को मध्य नजर रखते हुए सभी कमरों को परीक्षा के उपरांत भी सैनिटाइज कराया जा रहा है। सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षार्थियों को उनका टेम्परेचर चेक करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने दिया जा रहा है। परीक्षार्थियों द्वारा नियमों का पालन करते हुए परीक्षा दी जा रही है।
Discussion about this post