कोटद्वार । उत्तराखण्ड क्रांति दल के जिला प्रभारी महेंद्र सिंह रावत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि प्रशासन काश्तकारों को फसल की कटाई व ढुलाई के लिए उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के गांवों में जाने के लिए अनुमति नहीं दे रहा है जबकि खनन में संलिप्त वाहन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक यूपी व उत्तराखंड की सीमा से आवाजाही कर रहे हैं।
महेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाईन का हवाला देकर प्रशासन खननकारियों को नदियों का खनन कार्य के लिए सुबह सात से सांय सात बजे तक अनुमति दे रहा है। जो देर रात तक यूपी व उत्तराखंड की सीमा से आवाजाही कर रहे हैं। जबकि किसानों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा मार्च माह में गाइड लाइन तैयार कर दी गई थी कि कृषक राज्य व अंतर्राज्यीय सीमा के अंतर्गत अपनी फसल की कटाई व ढुलाई कर सकता है। लेकिन प्रशासन ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए उत्तराखण्ड के निकटवर्ती सीमा उत्तर प्रदेश के गांव में किसानों की आवाजाही के लिए कई नियम कानून थोप दिये। जिस कारण किसानों की फसलें खराब हो रही हैं, उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को अर्न्तराज्यीय सीमा पर फसल व चारा लाने की छूट नहीं दी गयी तो उनके द्वारा जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली के बारे में पीएमओ कार्यालय को अवगत कराया जायेगा।
Discussion about this post