कोटद्वार । उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को जनपद पौड़ी में संगठन के पदाधिकारियो द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया । जिसमें संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई कि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वे सभी निराधार हैं और उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई और जांच को बंद किया जाना चाहिए। संगठन के पदाधिकारी द्वारा मांग की गई है कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पर जो भी आरोप लगाए गए हैं उन्हें शीघ्र ही सरकार द्वारा खारिज किया जाए। संगठन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि संगठन ने निर्णय लिया है कि अगर प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गए बेबुनियाद आरोप और जांच को प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही खारिज नहीं करती है तो उनका संगठन देशव्यापी हड़ताल करने के लिए तैयार है जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और प्रशासन की होगी।
आपको बताते चलें कि संगठन द्वारा क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाए जा रहा है, इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश भर में संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारियों और कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहे। इसके बाद सभी कार्यकर्ता प्रदेश भर में 1 दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे। संगठन ने साफ किया है कि अगर जल्द उनकी मांगों में गौर नहीं किया जाता है तो उनका संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा।दीपक जोशी प्रदेश अध्यक्ष के विरूद्ध सरकार द्वारा यदि जांच वापिस नहीं ली जाती है तो पूरे उत्तराखंड में उग्र आंदोलन होने वाला है। कार्यक्रम में दिवाकर धस्माना, सोहन रावत, संजय नेगी, रेवती डंगवाल, प्रेमचंद ध्यानी, कुलदीप रावत, कुलदीप राण, रमेश चन्द्र गोड़ियाल, दीपक, रविंद्र भरद्वाज, दीपक गैरोला, दीपक कोठारी, दीपक नेगी, जयदीप रावत, लक्छ्मण रावत, मनवर रावत,कुलदीप राणा, आदि द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की गई ।
Discussion about this post