कोटद्वार । उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष जेपी बहुखंडी व मंत्री बीएम कन्याल ने वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा जिसमें सुखरौ नदी के आरक्षित वन क्षेत्र में वन विकास निगम को खनन व चुगान का कार्य करने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सुखरौ नदी पुल के दक्षिण के सिविल क्षेत्र में तथा पुल के लगभग 500 मीटर उत्तर दिशा में सिविल क्षेत्र सत्तीचैड़ए ग्वालगढ़ में विगत माह से चुगान कार्य प्रगति पर है। कहा कि उच्चतम न्यायालय के गाईडलाईन के अनुसार आरक्षित वन क्षेत्र में बहने वाली नदियों में सरकार संस्था वन विकास निगम द्वारा ही चुगान का कार्य होना है लेकिन इस परिपेक्ष में अभी तक सुखरौ नदी के आरक्षित वन क्षेत्र में बहने वाले हिस्से में खनन कार्य की कोई संभावन नहीं दिख रही है। कहा कि इससे जहां सरकार कोष में राल्यटी के रूप में आय प्राप्त नहीं हो पा रही है वहीं निगम को भी इससे क्षति हो रही है। उन्होंने काबीना मंत्री से अविलंब इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
Discussion about this post