कोटद्वार । विद्या भारती से सम्बद्ध प्रताप सिंह नेगी सरस्वती शिशु मंदिर काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार मे विद्या भारती के पूर्व प्रदेश निरीक्षक तथा राज्य दर्जाधारी मन्त्री ज्ञान सिंह नेगी के निधन पर श्रद्धाजॅलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ज्ञान सिंह नेगी के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हे श्रद्धाजंलि दी गयी।
तत्पश्चात विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल ने ज्ञान सिंह नेगी के कार्यो की प्रंशसा करते हुए कहा कि वे समाज के हित की बात सोचते थे। विद्यालय के व्यवस्थापक डॉ घनानन्द शर्मा ने कहा कि हमे ज्ञान सिंह नेगी के अनुभवो से प्रेरणा लेनी चाहिए जो समय रहते हुए कार्य कर देते थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रणबीर लाल निर्मोही ने ज्ञान सिंह नेगी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 5 दिसंबर 1949 को ग्राम वेरनी टिहरी गढ़वाल मे हुआ था वे विद्या भारती के गढ़वाल सम्भांग निरीक्षक तथा उत्तराखंड के प्रदेश निरीक्षक बने। वर्तमान मे वे राष्ट्रीय सेवा मिशन के अध्यक्ष थे। इस अवसर पर गोपाल बंसल, डॉ. घनानन्द शर्मा, रूप सिंह असवाल, अमित रावत, मोहित जोशी, पिंकी गोस्वामी, सारिका गुप्ता, मीनाक्षी चमोली, अंजू रावत, आंचल अग्रवाल उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन राहुल निर्मोही ने किया ।
Discussion about this post