कोटदार । जिला पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम भोपाठी में कैलाश ध्यानी और सतीश ध्यानी व उनके पूरे परिवार जो कि कुछ दिन पहले दिल्ली से आया था ने 14 दिन प्राथमिक विद्यालय ढांगल गांव में क्वॉरेंटाइन रहने के बाद शनिवार को उन्होंने सपरिवार अपने गांव में प्रवेश किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशानुसार नियमो का पालन कर 14 दिन बड़े ही खुशी और प्रसन्नता के साथ बिताये।इस परिवार में उनकी बुजुर्ग माताजी तथा छोटे छोटे बच्चे भी थे। इन्होंने भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्देशित सभी नियमों का पालन किया व शनिवार को सभी ने सपरिवार गांव में प्रवेश किया। ग्रामवासियों तथा किशोरियों ने फूल बरसा कर इन सबका स्वागत किया।गांव की किशोरिया सभी लोगों को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी बनाने जैसी अन्य जानकारी देकर जागरूक कर रही है । सभी ग्रामवासियों ने इस परिवार को बहुत बहुत धन्यवाद व शुभकामनाएं दी ।
Discussion about this post