posted on : जून 19, 2020 5:39 अपराह्न
कोटद्वार । सनेह क्षेत्र की पूर्व प्रधान गमली देवी के नेतृत्व मे गुरुवार को 20 दिनों से शराब की दुकान(जो अब वैन के जरिये बेचीं जा रही है ) के विरोध मे बैठी महिलाओ ने 15 दिन के लिए धरना स्थगित कर दिया है, सनेह क्षेत्र की महिलाओ ने स्थानीय विधायक व मंत्री ड़ॉ हरक सिंह रावत से वार्तालाप की तथा मंत्री के आश्वासन के बाद ही धरना स्थगित करने का निर्णय लिया गया, मंत्री जी द्वारा कहा गया है की जैसे शराब की दुकान बंद हुई है, कुछ कागजी प्रकिया पूरी होते ही जल्द ही सनेह के विवादित क्षेत्र से वैन के जरिये बेची जा रही शराब बिक्री भी पूर्ण रूप से बंद कर दी जायेगी ।



Discussion about this post