कोटद्वार । आप द्वारा उत्तराखंड में पैर पसारने की तैयारी जोरो पर चल रही है लेकिन आप के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों द्वारा विवादित बयान के चलते पार्टी बैकफुट पर आ जा रही है । हाल ही में नैनीताल के बिन्दुखत्ता की घटना के बाद अब कोटद्वार में रिजर्वेशन को लेकर आप पार्टी के जिला प्रभारी बलराम सिंह नेगी ने भी विवादित बयान दिया है । बलराम सिंह नेगी ने अपने बयान में कहा कि नगर निकाय, ग्राम पंचायतो में नकाबिल प्रतिनिधियों को रिजर्वेशन द्वारा चुन लिया जाता है। ये बयान तब दिया गया जब एक रिपोर्टर ने कोटद्वार में हुए विकास कार्यो के सम्बन्ध में उनसे सवाल पूछा ।
इस विवादित बयान से कोटद्वार आरक्षित वर्ग प्रतिनिधियों में भारी रोष है । जिसके चलते बुधवार को शैलशिल्प संगठन ने भी रोष जताया है व तत्काल उक्त प्रभारी को आप से हटाने की मांग की है व माफी मांगने को कहा है । ऐसा न करने पर संगठन आरक्षित व पिछडी जाती के समाजसेवी, बुद्धिजिवियों के साथ मिलकर आप पार्टी के विरोध में उतरेगी ।बलराम सिंह नेगी पूर्व डीआईजी सीआरपीएफ रह चुके है और वर्तमान में आप पार्टी के जिला प्रभारी है ।
Discussion about this post