थलीसैंण / गढ़वाल (वीरेंद्र रावत ) : उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड पाबो के पट्टी बालीकन्डारस्यूं के ग्राम नाई मे प्रकाश चंद्र रतूड़ी के पुत्र की शादी के बाद नव दंपति विवेक एवं पूजा ने शादी की स्मृति में समळौंण आन्दोलन के तहत घर के आंगन में अखरोट का समळौंण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाया और पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन समलौण आन्दोलन के संयोजक अरविंद चमोली ने किया। उन्होंने कहा इस आंदोलन को बृहद रूप में आगे बढ़ाने हेतु पाबो ब्लॉक के ग्राम डूंगरी खंडुली बूंगा जवाडी सिमल्थ सांकर ओडागाड बगड बरसिला आदि गांवो में समळौंण सेनाओं का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम में गोलू अरविंद व संतोषी आदि ग्रामीण मौजूद थे।



Discussion about this post