कोटद्वार । नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने विगत दिनों आयी भारी बारिष से हुए नुकसान की भरपाई को लेकर प्रदेश के मुख्यमत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज तथा जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किये है।महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि विगत दिनों आयी भारी बारिश से कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के तेलीस्रोत, ग्वालगढ स्रोत, सिम्म्लचौड, नंदपुर, कोटला, लोकमणिपुर, ग्रास्टनगंज, लालपानी सनेह, हल्दूखाता, झंडीचौड, मगनपुर, उदयरामपुर, शीतलपुर, बलभद्रपुर सहित दर्जनों गांवों में भारी तबाही मचने से लोगों को खासा नुकसान हुआ है। महापौर ने कहा कि उन्होंने स्वंय बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद वस्तु स्थिति का भी जायजा लिया।
महापौर ने कहा कि भारी बारिस को पानी लोगों के घरों में घुस गया, जिससे लोगों को अधिकांश सामान खराब हो गया है, इसके अलावा सम्पर्क मार्ग एवं बाढ सुरक्षा दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुए है, साथ ही जलभराव के चलते खेतों एवं गूलों में मलवा भर गया है। जिससे किसानों को खासा नुकसान हुआ है। महापौर ने प्रदेश के मुख्य मंत्री, सिंचाई मंत्री बाढ से प्रभावितों को उचित मुआवजा दिये जाने एवं बाढ सुरक्षा के पुख्ता इतजाम करने के लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि दिये जाने की मांग की है।



Discussion about this post