कोटद्वार । प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भारत चीन स्थित वास्तविक नियत्रंण रेखा के पूर्वी लद्दाख के गलवां घाटी में बीस भारतीय जांबाज सैनिकों के शहीद हो जाने की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है।
पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने चीन की कूटनीतिक चाल की भी घोर भत्र्सना करते हुए कहा कि चीनी सेना के द्वारा भारत की सीमा पर जबरदस्ती तनाव पैदा किया जा रहा है, तथा वास्तविक नियत्रंण रेखा को बदलने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है, कहा कि भारतीय सेना चीनी सेना के गलत मंसूबों को कभी भी पूरा नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों अपने देश की आनबान शान की रक्षा की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। उन्होंने शहीद सैनिकों के परिजनों को इस विपत्ति की घड़ी में दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है।



Discussion about this post