कोटद्वार । जनपद पौड़ी गढ़वाल में ब्लॉक नैनीडांडा के ग्राम भोपाटी में प्रवासी सुनील देवरानी जो कि कुछ दिन पहले देहरादून से आए थे। जिन्होंने बुधवार को अपने क्वारंटाइन के 14 दिन पूरे कर गांव में प्रवेश किया। कोरोना महामारी से अपने गांव को सुरक्षित रखने के लिए सुनील ने कुछ परेशानियां भी झेली होंगी।ग्रामीणों ने उनका धन्यवाद किया ।
वहीं गांव की किशोरियों ने उन पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया ।भोपाटी गांव के ग्रामीणों और वहां की किशोरियों द्वारा जो भी प्रवासी अपना क्वारेन्टाइन समय पूरा करके गांव में प्रवेश करते हैं, उन प्रवासियों का गांव की किशोरियाँ फूल बरसा कर और मुंह मीठा कर उनका स्वागत करती है। गांव में कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए किशोरियों, ग्रामीणों और प्रतिनिधियों द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है।
Discussion about this post