कोटद्वार । राजकीय महाविद्यालय भाबर में प्राध्यापकों को टीसीएस डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ. विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज में एक सितम्बर से बीए,बीकॉम एवं बीएससी पंचम सेमेस्टर की कक्षाओं का आनॅलाइन शिक्षण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। ऑनलाइन शिक्षण में टीसीएस डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्राध्यापकों को डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म के बारे में अवगत कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में लर्निंग ऑफिसर डा कुमार गौरव जैन द्वारा टीसीएस डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। इसके अलावा उन्होंने महाविद्यालय के प्राध्यापकों को प्लेटफार्म में छात्रों के अकांउट बनाने तथा पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कार्यशाला में गिरीश चन्द्र एवं डा गीता रावत शाह द्वारा तकनीकी सहयोग दिया गया। इस मौके पर कला संकाय प्रभारी डॉ. भोलानाथ, विज्ञान संकाय प्रभारी डा अरविन्द सिंह, डा अनुराग शर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।
Discussion about this post