कोटद्वार । प्रदेश सरकार से शुल्क वृद्धि वापस लेने सहित दूसरी मांगो को लेकर युवा काग्रेंस का लगातार छठवें दिन भी धरना महाविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर जारी रहा ।
रविवार को भी छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कोटद्वार महाविद्यालय के मुख्य गेट पर प्रदेश सरकार और दोनों विश्वविद्यालय के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए सभी छात्र छात्राओं के परीक्षा शुल्क वापस लेने और बीएड जैसे अन्य कोर्सो सहित सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने के लिये धरना प्रदर्शन किया।
कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी ने बताया कि राज्य सरकार व दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क जमा करने को कहा जा रहा है जो कि बिल्कुल गलत है अगर छात्र- छात्राओं से परीक्षा शुल्क लिया जाता है तो यह धरना आंदोलन का रूप धारण कर लेगा ।इस अवसर पर छात्रसंघ महासचिव अतुल डोबरियाल, आशीष भंडारी , रोबिन चौहान, आरिफ, मुदित मून ,आकाश नेगी सहित कई छात्र शामिल रहे ।



Discussion about this post