कोटद्वार : कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा, ऑपरेशन कालनेमी और वाहन चैकिंग अभियान के साथ ही किरायेदारों और कर्मचारियों के सत्यापन को लेकर अभियान लगातार जारी हैं। वही हालही में कोटद्वार नगर के शिवपुर में चोरी हुई स्कूटी की सूचना पर पुलिस ने मुस्तैदी के साथ काम करते हुए कुछ ही घंटों में स्कूटी बरामद की है। जिसके बाद कोतवाली में फरियाद लेकर पहुंचने वाली पीड़ित महिला चंदा देवी आज कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवार का धन्यवाद करने पहुंची। उन्होंने बताया कि काफी ढूंढने के बाद भी स्कूटी नहीं मिली थी, लेकिन पुलिस को सूचना देते ही पुलिस चोरी की घटना की गहनता से जांच में जुटी और आखिरकार कुछ ही देर में स्कूटी बरामद कर ली गई।


