कोटद्वार । एक ओर जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच समस्त पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं सफाईकर्मी देश सेवा में लगे हुए हैं । जिनके कार्यों की प्रशंसा चहुंओर की जा रही है। वहीं इन सभी के बीच शिक्षक वर्ग भी अपनी जिम्मेदारी के साथ-साथ कई क्षेत्रों में कार्य कर कोरोना काल के दौरान अपने सरकार की मदद करते दायित्व का निर्वहन कर रहा है। साथ ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शिक्षक वर्ग नींव की ईंट साबित हो रहा है।
नगर निगम कोटद्वार में भी कहीं शिक्षकों के द्वारा प्रशासन के कन्ट्रोल रूम में लोगों की मदद करते हुए सूचना का आदान प्रदान किया जा रहा है तो कहीं पर कोरोना सर्वे, चैक पोस्ट, क्वारेंटाइन सेन्टर, आईसोलेशन सेन्टर, निगरानी दल सहित बाहर से आने वालो की मॉनिटरिंग का कार्य कर रहे हैं। राज्य के सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं समस्त शिक्षक कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे है तथा कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं दे रहे हैं । आज हम बात कर रहे है ऐसे ही शिक्षक जो कोरोना काल के प्रथम दिन से अभी तक अपनी सेवायें प्रशासन को दे रहे है । जी हां हम बात कर रहे है शिक्षक डॉ. सौरव मिश्रा की । शिक्षक डॉ. सौरव मिश्रा वर्तमान में कौड़िया चैक पोस्ट पर सभी कर्मचारियों की मानीयटरिंग कर रहे है । साथ ही होम क्वांरनटाइन व आइसोलेट वालों की सूची भी तैयार कर रहे है ।
शिक्षक डॉ. सौरव मिश्रा ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी शिक्षक सरकार के साथ हैं। जिस तरह प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाने हेतु घर से रवाना होता था। इसी प्रकार अभी भी कोरोना के खिलाफ जंग हेतु प्रतिदिन कोरोना ड्यूटी के लिए घर से निकलकर सेवा दे रहा हूँ । कोरोना योद्धा शिक्षक सौरव के घरों में छोटे बच्चे, बड़े बुजुर्ग भी है। ”लाइव एसकेजी का समस्त स्टाफ पूरे शिक्षक वर्ग के समस्त शिक्षकों के हौसले एवं जज्बे को सलाम करता है।”
Discussion about this post