सतपुली । तहसील सतपुली के अन्तर्गत पूर्वी नयार नदी में सतपुली पुल के नीचे नयार में डूबने से 19 वर्षीय युवक अमन असवाल पुत्र यशपाल सिंह असवाल, ग्राम नगर पोस्ट मावधार, विकासखंड कल्जीखाल की मौत हो गयी ।
थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि लगभग दोपहर दो बजे थाना सतपुली में नयार नदी में युवक के डूबने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस फोर्स, एसडीआरएफ सतपुली टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया । लगभग एक घण्टे के बचाव कार्य के बाद स्थानीय तैराकों व एसडीआरएफ टीम की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला गया । बाहर निकालकर एसडीआरएफ के जवानों ने पम्पिंग देकर युवक को बचाने का पूर्ण प्रयास किया । उसके बाद युवक को 108 के माध्यम से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । युवक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है । सतपुली पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । इस मौके पर एसआई कैलाश चन्द्र सेमवाल, कांस्टेबल तेज सिंह डाबर, कुलदीप, ग्राम प्रधान सरासू शैलेन्द्र असवाल, कुनाल आदि उपस्थित रहे ।
Discussion about this post