कोटद्वार (शैलेन्द्र सिंह): देवभूमि उत्तराखण्ड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक पूनम शाह के जज्बे को सलाम. बताते चले कि आजकल पूनम शाह अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के कारण चर्चाओ में है. वैसे तो पुलिस पर आयें दिन कोई न कोई आरोप लगता ही रहता है लेकिन आज पूनम शाह जो चर्चा का विषय बनी है वो है उनकी ईमानदारी एक बड़े अधिकारी के चालान न काटने को लेकर बोलने के बावजूद भी पूनम शाह के द्वारा यातायात नियमो का पालन करने के लिए उस व्यक्ति का चालान काट दिया.
एक बात तो इससे साफ़ हो जाती है कि कोरोना संकट में महिला उपनिरीक्षक अपने दायित्व को पूर्ण निष्ठा से निर्वाह कर रही है. बताते चले कि महिला उपनिरीक्षक पूनम शाह लॉकडाउन के बाद से ही लगातार ड्युटी कर रही है और उनके दो छोटे बच्चे भी है । पूनम शाह के पति भी पुलिस में ही कार्यरत है जिस कारण बच्चो की देख रेख नहीं हो पाती किंतु उन्हें प्रथम अपने शहरवासियों की चिंता है जिस कारण वह परिवार से पहले ड्युटी पर ध्यान दे रही है।
दरअसल गुरुवार को महिला दरोगा की ड्युटी के दौरान एक वीडियो वायरल हुई । जिसमें महिला दरोगा ने एक बड़े अधिकारी के बोलने के बाद भी नियमो का पालन न करने वाले व्यक्ति को नहीं छोड़ा । कोटद्वार थाने में पदस्थ महिला दरोगा पूनम शाह की ड्युटी गुरुवार को झंडाचौक पर चल रही थी । इसी दौरान उन्होने गलत दिशा में चल रहे एक गाडी वाले को पकडा ओर उसका चालान काटने लगी । तभी वहाँ पर मौजूद एक बड़े अधिकारी पहुँचे ओर महिला दरोगा से चालान छोडने की बात कही । जिस पर बड़े अधिकारी की बात को देखते हुए महिला दरोगा ने यातायात के नियमों का पालन न करने की बात कहकर नहीं छोड़ा । जिससे कि समानता का व्यवहार उजागर हुआ ।
उन्होने चालान करके यह बता दिया कि नियमों का पालन करना सबका कर्तव्य है । जबकि कुछ लोग इसे महिला दरोगा की दबंगई बता रहे है ओर बड़े अधिकारी के सम्मान न करने की बात कह रहे है । जबकि महिला उपनिरिक्षक पूनम शाह ने बताया कि उन्होने सर को सुबह ही सम्मानपूर्वक जयहिंद कर दिया था । उनकी मुलाकात सर से सुबह ही हो गई थी । चालान वाला व्यक्ति फोन पर बात कर गाडी चला रहा था । पुलिस कर्मियों के रोकने के बाद वह रोंग साइड से भागने लगा जिसे कि पुलिस द्वारा रोक लिया गया । रोकने के बाद वह अपने को अध्यापक बताने लगा । अपनी ड्युटी तहसील में बता रहे थे । उन्होने बताया कि उसके बाद मेरे द्वारा चालान काटा गया है ।
Discussion about this post