कोटद्वार । युवाओं में लगातार बढ़ती नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में बीते रविवार को उप निरीक्षक रफत अली व उप निरीक्षक सुनील पंवार समेत पुलिस टीम द्वारा थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग के दौरान गढ़वाल टंकी के समीप ध्रुवपुर कोटद्वार से कमलेश कुमार खंतवाल उम्र 38 साल निवासी लालपुर सदाबहार कॉलोनी के पास से 210 ग्राम चरस और 48050 रुपए बरामद कर अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया । पकडे गए अभियुक्त के ख़िलाफ़ थाना कोटद्वार में मुकदमा संख्या 252/2020, धारा 8/20/60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। वहीं, पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है।
Discussion about this post