कोटद्वार । शहर में गांधी व शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इसी क्रम में रेलवे कोटद्वार ने भी रेलवे स्टेशन पर गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत ने दोनो की जीवनी पर प्रकाश डाला । इसके बाद कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया तथा इस अवसर पर हरसिंगार का पोधा भी लगाया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर लगाए गए पेड़ों की सफाई की गई तथा पानी से सींचा भी गया साथ ही जीवनभर इन पौधो के रखरखाव की भी जिम्मेदारी ली गई है । इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत, स्टेशन मास्टर कमल सिंह नेगी, सीबीएससी राकेश बिष्ट, बुध सिंह, हीरा सिंह, विमल, कुसुम इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discussion about this post