कोटद्वार । कर्मवीर जयानन्द भारतीय स्मृति पुस्तकालय सिमलचौड में मुनिजी की 20 वी पुण्यतिथि के अवसर पर दयाल मुनि विश्वकर्मा ट्रस्ट ( पंजीकृत ) पदमपुर सुखरो की आम सभा हुई, जिसमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ नंदकिशोर ढोडियाल व विशिष्ट अतिथि शूरबीर खेतवाल व ट्रस्ट की अध्यक्षा लक्ष्मी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व मुनि जी के चित्र पर माला व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार चक्रधर शर्मा कमलेश को साहित्य के क्षेत्र में योगदान हेतु विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा सम्मान – 2021 से सम्माननित किया गया । जबकि विशिष्ट समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य को ट्रस्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने व गत 25 वर्षों से सचिव के रूप में, निर्बाध रूप से ट्रस्ट के सुचारू रूप से संचालन व निर्बल वर्ग के उत्थान के लिए किए जा रहे योगदान के लिए विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा समाजसेवा सम्मान- 2021 से सम्मानित किया गया । सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृती चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट किये गए । इस अवसर पर 4 बिकलांग लोगों को 1- 1 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई ।
मुख्य अतिथि डॉ. नन्द किशोर ढोडियाल ने मुनि जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुनि जी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे, निर्धन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति व अनाथ दिव्यांगो को आर्थिक सहायता देने हेतु उन्होंने अपनी ब्यक्तिगत जमा पूंजी से ट्रस्ट की स्थापना की। वे हम सबके प्रेरणाश्रोत हैं ।विशिष्ट अतिथि शूरबीर सिंह खेतवाल ने बताया कि मुनि जी आर्य समाज के संस्थापक महर्षी दयानन्द सरस्वती के अनुयायी थे जिसकी रोशनी में उन्होंने ट्रस्ट की स्थापना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी देवी व संचालन महेंद्र कुमार अग्रवाल व कैप्टन पी एल खंतवाल ने किया।
सभा को बीर सिंह, जगमोहन भारद्वाज , सुरेन्द्र चौधरी, चक्रधर शर्मा कमलेश सुरेन्द्र लाल आर्य,शैल् शिल्पी बिकास संगठन के अध्यक्ष शिव कुमार, विकास आर्य, सत्यप्रकाश थपलियाल, जनार्धन बुडाकोटी , एसपी कुकरेती, जुगल उनियाल, आर्य कुमार वर्मा, मीना बछवान, मंजू रावत, प्रेरणा रावत, डॉ. दिवाकर बेबनी, भारत भूषण शाह, सुभाष नौटियाल, बलबीर सिंह रुमेला , अमेरिका सिंह, मोहित रावत आदि ने संबोधित किया ।