कोटद्वार । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के इतिहास विभाग के प्राध्यापक प्रो. संजय कुमार का चयन भक्त दर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार के लिए हुआ है । जिस पर कॉलेज प्रशासन ने हर्ष जताया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मामचंद्र ने बताया कि शासन के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। प्रो. संजय कुमार पिछले दो दशकों से उच्च शिक्षा विभाग में शैक्षणिक व अनुसंधान गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। उनके तीस से अधिक शोध पत्र विभिन्न ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
बताया कि प्रो संजय को 2015 – 16 में प्रो मोहन कुमार माथुर यंग अचीवर्स अवार्ड तथा 2017-18 में रासेयो लैंसडौन द्वारा साहित्यिक, बौद्धिक व सामाजिक प्रतिबद्धिताओं हेतु सम्मानित किया जा चुका है। बताया कि वे इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस, सोसायटी फॉर पेजेन्ट स्टडीज सेंटर फॉर जेन्डर स्टडीज व सेन्ट्रल इंडियन हिस्टोरिकल रिसर्च फांउडेशन के आजीवन सदस्य भी हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए कॉलेज के प्राचार्य प्रो मामचंद्र, प्राध्यापक डा रामसूरत, डा मनोज यादव, डा एसपी मधवाल, डा कमल कुमार, डा पंकज, दिलवर नेगी, आशीष राणा ने शुभकामनाएं दी हैं।
Discussion about this post