कोटद्वार । कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है। इस कड़ी में शहर की महिलाएं, समाजसेवी, कई संस्थायें भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दे रही हैं।इसी क्रम में मंगलवार को वैल्यूज फाउण्डेशन देवभूमि उत्तराखंड व समाज के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से होम मेड मास्क का निर्माण कार्य कर वितरित किये जा रहे है ।
मंगलवार को फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष शिवम नेगी ने कोटद्वार के प्रवेश द्वार कौडिया चैक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्टाफ नर्स श्रुति नेगी जोकि प्रवासी लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नियुक्त है को होम मेड मास्क सौंपे गये ।
श्रुति नेगी द्वारा मास्कों को प्रवासी व जरूरत मंद लोगों को बांटे गये ।शिवम बताते है कि समाज को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। जिससे सांस लेते समय या छीकते समय अपने आपको और दूसरों को कोरोना से बचाया जा सकें, उन्होने सभी का धन्यवाद दिया जिन्होंने मास्क बनाने में सहयोग प्रदान किया था ।



Discussion about this post