कोटद्वार । लॉकडाउन के दौरान बुधवार सुबह एक दुल्हा चार बारातीयो के साथ देहरादून से कोटद्वार पंहुचा। कोटद्वार सीमा के कोडिया चेक पोस्ट पर दुल्हे ने शादी और बारातीयो कि परमिशन पुलिस को दिखाई जिसके बाद पुलिस ने दुल्हा और चार बारातीयो का मेडिकल चेकअप कराकर कोटद्वार में आने कि परमिशन दे दी।
विधीवत रीति रिवाजो से लकडीपडाव में शादी सम्पन्न कराने के बाद दुल्हा अपनी दुल्हन को लेकर वापस देहरादून चला गया। कोडिया चेकपोस्ट पर कोटद्वार पुलिस ने नवदम्पति को मास्क और सेनेटाईजर देकर शुभकामनाए दी। नवदम्पति ने पुलिस से सम्मान पाकर कोटद्वार पुलिस का धन्यावाद किया।
इस मौके पर एसएचओ कोटद्वार मनोज रतूडी ने बताया कि दो घण्टे पहले देहरादुन से अदीम अख्तर चार लोगो कि परमिशन लेकर कोटद्वार शादी करने पंहुचा। मेडिकल चेकअप कराया और दोपहर एक बजे करीबन वह दुल्हन लेकर वापस देहरादून वापस चले गये है। कोरोना वायरस को देखते हुए उन्हे शुभकामनाएं हेतु सेनेटाईजर और मास्क दिया गया।
Discussion about this post