कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे परिवहन विभाग व पुलिस के सहयोग से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा, समस्या एवं समाधान विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। रोटरी भवन मे आयोजित उक्त सेमिनार का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी, सम्भागीय तकनीकी निरीक्षक परिवहन विभाग प्रदीप रोथाण व वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी मनोज नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीओ अनिल जोशी ने कहा कि सड़क सुरक्षा हर जगह पर वहां की परिस्थिति पर निर्भर करती है । सड़क सुरक्षा के लिए सड़क सही होनी चाहिए, गड्डे नही होने चाहिए । वाहन चालक को यातायात नियमो की जानकारी होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि डीएल लेने से पहले समस्त यातायात सम्बन्धी सभी जानकारी अपने शहर की परिस्थिति के अनुसार लेनी चाहिए ।
विशिष्ट अतिथि सम्भागीय निरीक्षक तकनीकी प्रदीप रोथाण ने कहा कि समाज की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना मे बढ़ोत्तरी हो रही है, इसको रोकने के लिए सभी वाहन चालको को यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए ।सेमिनार मे अध्यक्ष अमित अग्रवाल, मनोज नेगी, ज्योति उपाध्याय, वाई पी गिलरा , निशीद माहेश्वरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए । सेमिनार का संचालन विजय माहेश्वरी ने किया । पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जीप यूनियन व स्कूलो के प्रतिनीधि शामिल हुए ।इस अवसर पर अध्यक्ष अमित अग्रवाल, ज्योति उपाध्याय, विजय माहेश्वरी, वाई पी गिलरा , डॉ. एन पी पोखरियाल, डॉ. के एस नेगी, कुलदीप अग्रवाल, अनिल भोला, गोपाल बंसल, धनेश, संजीव, नरेंद्र गोयल, मनीष इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।