कोटद्वार : लॉकडाउन में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो और अध्ययन लगातार चलता रहे, इसलिए 20 अप्रैल से राजकीय इंटर कालेज जयदेवपुर सिगड्डी कोटद्वार पौड़ी में ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो गई है ।
इसी क्रम में गणित के शिक्षक राजीव शर्मा ने स्कूल के अन्य एल टी सहायक शिक्षकों और कक्षा 10 के छात्रों के साथ मिलकर एक व्हाट्सएप ग्रुप “ऑनलाइन स्टडी इन लॉकडाउन” नाम से बनाया है जिसमें उनके और अन्य शिक्षकों के द्वारा प्रतिदिन हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान के वीडियोस और नॉट बनाकर छात्रों को प्रेषित किए जा रहे हैं।
राजीव शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन इसी के साथ छात्रों को गृह कार्य के लिए भी प्रत्येक विषय से दो दो प्रश्न दिए जा रहे हैं जिससे वे अपनी समस्या और प्रश्नों को संबंधित विषय अध्यापक से पूछ रहे हैं।। इसी के साथ गणित अध्यापक राजीव शर्मा के द्वारा यूट्यूब में भी एक चैनल बनाया गया है जिसमें कोई भी छात्र गणित कक्षा 10 से संबंधित किसी भी टॉपिक पर वीडियो देख सकता है और घर पर ही गणित की तैयारी कर सकता है.
Discussion about this post