कोटद्वार । रासेयो की ओर से स्वंयसेवियों द्वारा 1700 निर्मित मास्कों में से 500 मास्क उपजिलाधिकारी, 200 होमगार्ड प्रशासन को सौंपे गये। साथ 1000 मास्क कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा सब्जी मंडी, तहसील परिसर ,झंडाचैक व नजीबाबाद चौक पर वितरित किये गये।
नजीबाबाद रोड स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य रेनु नेगी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में रासेयो के मण्डलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, जिला समन्वयक परितोष कुमार रावत द्वारा कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवियों से गूगल मीट ऐप द्वारा संवाद किया गया।
पुष्कर सिंह नेगी ने कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन में स्वयंसेवियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही स्वंयसेवियों से मास्क तैयार कर उसे मास्क बैंक में जमा करने की अपील की। ताकि विद्यालय खुलने पर छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराया जा सके।
कार्यशाला का संचालन करते हुए जिला समन्वयक नोडल अधिकारी परितोष कुमार रावत ने अब तक किये कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयंसेवी कामनी, अंशिका, सायना, शहाना, रिजवाना, राहिल, सोनिया, पिंकी, रोशनी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सत्यपाल नेगी, हिमांशु द्विवेदी, राजन शर्मा ,नेहा सेमवाल ,डा0मंजू कपरवाण ,अल्का बिष्ट, जयकृत नेगी, रेनु गौड़ ,सुरजी नेगी आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post