कोटद्वार । पीजी कॉलेज में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में इस सत्र से नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें एमए भूगोल, गृहविज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, ऐजुकेशन, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के साथ ही एमबीए, एमकॉम, एमएससी वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड एंड न्यूट्रिशन, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स इन राइट टू इनफार्मेशन सहित कई अन्य कोर्स शामिल हैं।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की संयोजक डॉ. स्मिता बडोला ने बताया कि सभी पाठ्यक्रम छात्रों या नौकरी कर रहे लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। कोविड-19 महामारी के कारण काफी लोग अपने घरों में ही बंद होकर रह गए हैं। अतः यह सभी पाठ्यक्रम छात्रों, सेवारत अध्यापकों व किसी भी विभाग में सेवा कर रहे लोगों को अपना बायोडाटा बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं। बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर 15 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक लगने वाला विलम्ब शुल्क समाप्त कर दिया गया है।
Discussion about this post