कोटद्वार । उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की निर्भया के साथ हुई घटना पर अब नगरनिगम कर्मचारी संघ भी सड़क पर उतर आया है। उन्होने दोषियों को फांसी की सजा व पीडित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है ।
शनिवार को नगर निगम कर्मचारी संघ ने कोटद्वार की मुख्य सडको पर जुलूस निकालकर पीड़िता व उसके परिवार को न्याय दिलाने व दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें हड़ताल करने को बाध्य होना पड़ेगा और नगर निगम की सफाई व्यवस्था ठप होने की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि यूपी के हाथरस में कुछ दरिंदों द्वारा वाल्मीकि समाज की एक युवती के साथ जघन्य अपराध किया गया लेकिन पुलिस प्रशासन ने बेशर्मी से मामले को रफा दफा करते हुए पीड़िता के परिजनों को बताए बगैर रात के ढाई बजे उसकी लाश को जला दिया गया । इस घटना से पूरे देश के वाल्मीकि समाज में भयंकर आक्रोश है। संघ सरकार से पीड़िता के परिवार की जानमाल की सुरक्षा और उन्हें न्याय दिलाने की मांग करता है। साथ ही उन दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की मांग करता है।
संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नही मानी जाती है तो उन्हें मजबूरन हड़ताल के लिए बाध्य होना पडेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रदर्शन करने वालों में संघ के अध्यक्ष शशि, उपाध्यक्ष धीरज गोडियाल, जितेंद्र गोडियाल, आशाराम, नरेन्द्र घाघट, अजय कैश्याल सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल रहे।
Discussion about this post