कोटद्वार । नगर निगम की तरफ से जिलाधिकारी पौडी के आदेशानुसार रविवार को शहर में सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया। इस दौरान लोगों को साफ सफाई करने और कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी एहतिहात बरतने की अपील भी पुलिस द्वारा की गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हमें खुद को संयम बरतते हुए सरकार और प्रशासन के तरफ से मिले निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करना चाहिए। बहुत जरूरी होने पर मास्क लगाकर ही हमें घर से बाहर निकलना चाहिए। इसके अलावा घर और उसके आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए साबुन या सैनेटाइजर से हाथ धोने चाहिए। शहर को स्वच्छ बनाये रखने और लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए कर्मचारियों को नगर में सैनेटाइजर का छिड़काव करने के लिए जिलाधिकारी धीरज सिंह द्वारा निर्देशित किया गया । पूरे शहर में सैनेटाइजर के मध्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे ।
Discussion about this post