कोटद्वार । भाबर क्षेत्र के झंडिचौड़ उत्तरी में प्राथमिक विद्यालय में कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण सरकार द्वारा छात्रों को विद्यालय में मिलने वाली खाद्य सामग्री में प्रति छात्र को एक किलो चार सौ ग्राम के हिसाब से मार्च अप्रैल की राशन में चावल वितरित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय झंडीचौड़ उत्तरी में सहायक संदीप उनियाल व लक्ष्मी घिल्डियाल द्वारा बताया गया कि मार्च, अप्रैल में शिक्षण संस्थान बंद रहने से छात्रों को वितरित होने वाली राशन में प्रथम चावल वितरित किया जा रहा है वहीं अन्य प्रकार की राशन जैसे दाल या पोषक आहार के रूप में मिलने वाले खाद्य सामग्री का प्रति छात्र का जितना मूल्य होगा को उनके खातों में दिया जाएगा। सरकार के निर्देश के अनुसार नियमो का अनुपालन किया जाएगा। वहीं राशन को लेने के लिए छात्रों के अविभावकों को ही राशन दिया जा रहा है जिसमें सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाकर आना और समय समय पर हाथ धोना बताकर राशन वितरण किया जा रहा है ।
Discussion about this post